EducationNational

परीक्षा पे चर्चा: मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों का बढ़ाया हौसला

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पढ़ाई, समय प्रबंधन, तनाव दूर करने समेत कई ‘मंत्र’ दिये और एक प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।श्री मोदी ने तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी के कई प्रतिभागी विद्यार्थियों से बातचीत की।

छत्तीसगढ़ की केंद्रीय विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा रश्मीत कौर सहमी ने नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में मददगार एक सोलर मशीन के बारे में श्री मोदी को बताया। रश्मीत ने बताया कि उन्होंने ‘नमामी गंगे’ परियोजना से प्रेरणा लेकर सोलर सिस्टम से चलने वाली यह स्वचालित मशीन तैयार है। इससे देशभर की नदियों को बेहद कम खर्च पर स्वच्छ बनाया जा सकता है।

आईआईपी देहरादून केंद्रीय विद्यालय के कला शिक्षक आई सी चौधरी के निर्देशन में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, सिद्धू मुर्मू और कान्हू मुर्मू आदि की तस्वीरें तैयार करने वाले 11वीं कक्षा के छात्र देवांश यादव ने प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता सेनानियों की चित्रों का अवलोकन कराया। देवांश ने रानीगैडीन्ल्युई (नागा जनजाति की धार्मिक एवं समाज सेविका) के बारे में बताया।

केंद्रीय विद्यालय कोरापुट, भुवनेश्वर की नौवीं कक्षा की छात्रा सुश्री प्राग्यामिता ने मोटे अनाजा के बारे में जानकारी देते हुए श्री मोदी को ज्वार, बाजरा, कुट्टू, सांवा,रागी, चेना, कंगनी, कोदो को प्रदर्शित कर उनके के फायदे के बारे में बताया।केंद्रीय विद्यालय बीएचयू वाराणसी की छात्रा खुशी यादव ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विद्यालय कला शिक्षक चित्रकार कौशलेश कुमार के निर्देशन में तैयार कलाकृतियों के बारे में बताया।

खुशी एवं अन्य विद्यार्थियों ने छातों पर काशी और दक्षिण भारत की कला संस्कृतियों का चित्रण के अवगत कराया। विद्यार्थियों ने बड़े आकार के मास्क बनाकर कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के बारे में श्री मोदी को जानकारी दी।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: