हिंदू राष्ट्र और एकता का संदेश लेकर पं धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 160 किमी की पदयात्रा
छतरपुर । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की अपील के साथ 160 किलोमीटर की पदयात्रा का संकल्प लिया है। यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक 21 से 30 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री, जो बांग्लादेश हिंसा और ‘नेम प्लेट’ जैसे मुद्दों पर मुखर होकर अपनी राय रखते आए हैं, अब हिंदू एकता के उद्देश्य से इस पदयात्रा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बांग्लादेशी हिंदू अत्याचार होने पर हिंदुस्तान आ जाएंगे, मगर जब हिंदुस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होगा तो वे कहां जाएंगे?” इसी सवाल को आधार बनाकर उन्होंने इस पदयात्रा का संकल्प लिया है।
पदयात्रा का कार्यक्रम और रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता
यह पदयात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम तीर्थ से शुरू होगी और 30 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी। यात्रा में भाग लेने के इच्छुक अनुयायियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें भोजन, प्रसादी, और अन्य व्यवस्थाओं का लाभ मिलेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अनुयायियों से कंबल, बिस्तर, और थाली साथ लाने की अपील की है। यात्रा के दौरान केसरिया ध्वज को ओरछा के मंदिर में चढ़ाया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री के इस संकल्प ने एक बार फिर से हिंदू एकता और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर जोर दिया है, जो उनकी विचारधारा का प्रमुख हिस्सा है। इस यात्रा में प्रतिदिन 20 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, और यह 30 नवंबर को ओरछा में संपन्न होगी।(वीएनएस)