National

नूंह हिंसा में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन

भड़काऊ वीडियो अपलोड करने वाला यूट्यूबर एहसान मेवाती पाकिस्तान के बहावलपुर का निवासी, जांच जारी

चंडीगढ़ / नूंह। अब तक के जांच में यह साफ हो चुका है कि हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़कने से पहले सोशल मीडिया पर तनाव फैल चुका था। मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के भड़काऊ वीडियो के अलावा एक अन्य व्यक्ति के वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का रहा था। उस शख्स का नाम है- एहसान मेवाती। अपने वीडियो में उसने खुले तौर पर हिंदू विरोधी टिप्पणियां कीं और धमकियां दीं।

एहसान मेवाती ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी लोकेशन अलवर, राजस्थान बताई है। इससे लोगों को लगा कि वह भारत से है। हालांकि अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर उसने अपनी लोकेशन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक तहसील कहरोर पक्का बताई है। उसने 31 जुलाई को, हिंसा वाले दिन, अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उसकी लोकेशन पाकिस्तान बताई गई थी। वह पाकिस्तान के ‘मेवात इलाके’ से है और वह कभी भी भारत नहीं आया है। वह पाकिस्तान के बहावलपुर के एक गांव छंब मोर में रहता है।

पुलिस को पता चला है कि यू-ट्यूबर जीशान ने अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा था। उसने पाकिस्तान एजुकेशन एवं रिसर्च नेटवर्क के जरिए वीडियो अपलोड किए। इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है। पुलिस कई ऐसे सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर रही है, जो हाल ही में बनाए गए हैं। इनसे लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए हैं। इनमें से एक अहसान मेवाती का प्रोफाइल वायरल है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह जीशान का प्रोफाइल है। वो खुद को अलवर का बताता है। 31 जुलाई को जब नूंह में हिंसा भड़की हुई थी, तब उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

जीशान ने अहसान मेवाती के नाम से जो भड़काऊ वीडियो अपलोड किए, उसके अलावा वो जो जानकारियां दे रहा था उससे जाहिर होता है कि हरियाणा में उसका करीबी कनेक्शन है। वीडियो पोस्ट होने के 48 घंटे के भीतर उन्हें 1.45लाख लाइक्स मिले। उसके यू-ट्यूब चैनल पर 273 वीडियो पोस्ट किए गए हैं और 80 हजार फॉलोअर्स हैं। जांच में पुलिस को मिला है कि जीशान ऊर्फ एहसान मेवाती जब वीडियो अपलोड कर रहा था तो उसकी लोकेशन इस्लामाबाद की मिली। पुलिस ने यह पाया है कि जीशान फिलहाल दो मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है। वह इनके जरिए वीडियो रिकॉर्ड करता है। इन मोबाइल्स के जरिए वो 11 ई-मेल आॅपरेट कर रहा है। वो यू-ट्यूब के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button