HealthState

इस बड़े सरकारी अस्पताल में रुकी ऑक्सीजन सप्लाई, 11 मरीजों की मौत…

विशाखापट्टनम । आंध्र प्रदेश के एक हॉस्पिटल में आईसीयू वर्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से 11 मरीजों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात तिरुपति के रुइया गवर्नमेंट हॉस्पिटल में हुई। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता लिसिप्रिया ने इस घटना के बाद अस्पताल में मची अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। वीडियो में अस्पताल के पलंगों पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट वाले मरीज देखे जा सकते हैं।

चित्तूर के जिला कलेक्टर एम हरि नारायणन ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर दोबारा लोड करने में 5 मिनट की देरी हो गई। इस वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। इसी दौरान 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई 5 मिनट के अंदर दोबारा शुरू हो गई। अब सब कुछ सामान्य है। इस वजह से हम और जानें बचा सके। मरीजों को संभालने के लिए लगभग 30 डॉक्टरों को तुरंत आईसीयू वार्ड के अंदर ले जाया गया।

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहीं कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। इसकी सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में हो रही थी। इस हॉस्पिटल में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर 700 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। 300 मरीज नॉर्मल वार्ड में थे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button