Breaking News
इंस्पेक्टर के वेतन से 100 रुपये काटने का आदेश
वाराणसी। जिला जज यूसी शर्मा ने हत्या के एक मुकदमे में अवसर दिये जाने के बाद भी गवाही के लिए हाजिर नहीं होने पर लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर क्षितिज कुमार त्रिपाठी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।अदालत ने उक्त इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने व वेतन से सौ रुपये कटौती कर राजकोष में जमा कराने का लखनऊ के एसएसपी तथा मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश देते हुए न्यायालय को अवगत कराने को कहा है। साथ ही इंस्पेक्टर की कृत्य उसके सेवा पुस्तिका में प्रवृष्टि कर कार्रवाई से प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी को भी अवगत कराने का आदेश दिया है।