State

सीएए का विरोध कर विपक्ष समाज का नुकसान कर रहा है : योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट चर्चा पर जवाब देते हुये कहा है कि सीएए का विरोध कर विपक्ष समाज का नुकसान कर रहा है। 20 साल से सरकारें तय नहीं कर पा रही थी कि जेवर में एयरपोर्ट बनेगा यहा नहीं पर हमने एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा,जेवर वही जगह है जहां पहले की सरकारों में सिर्फ घटनाएं होती थी लेकिन हमने वहां विकास कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, पहली बार किसानों ने खुद मुख्यमंत्री आवास आकर अपनी जमीन दी है, और हमने मुआवजा भी दिया। पहले यह इसलिए नहीं होता था क्योंकि नीयत सही नहीं थी। उन्होंने कहा, निवेश के लिए जमीन पर जाना होगा। विपक्ष सिर्फ कार्यालय पर बैठकर बात करता है और पूछता है क्या हुआ है। यह ऐसे पता नहीं चलेगा। जमीन पर जाना होगा। पहले उत्तर प्रदेश की छवि सरकारों ने खराब कर दी थी। पहले कोई निवेशक आना नहीं चाहता था अब आना शुरू हो गए हैं।
योगी ने कहा, हमने उत्तर प्रदेश की छवि को मजबूत करने का काम किया है। हम दुनिया में टेक्नोलॉजी और पर्यटक के लिए बहुत कुछ आदान-प्रदान कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: