कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता, `फुल लॉकडाउन` : राहुल गांधी
बैक-टू-बैक ट्वीट कर कांग्रेस नेता ने केंद्र व पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा -केंद्र की निष्क्रियता निर्दोष लोगों को मार रही
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कोविड-19 में हुई मौतों पर केंद्र सरकार को एक बार फिर से घेरा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात गंभीर हैं। राहुलो गांधी ने लगातार दो ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत सरकार की रणनीति के पूर्ण अभाव के कारण अब कोरोना वायरस के प्रसार के रोकने के लिए लाॅकडाउन एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कोरोना वायरस को इस चरण तक पहुंचने में मदद की, जहां इसे रोकने का अब कोई अन्य तरीका नहीं है। भारत के खिलाफ अपराध किया गया है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता निर्दोष लोगों को मार रही है।
बीते साल कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब कहा है कि कोरोना के प्रसार से बचने के लिए अब `फुल लॉकडाउन` ही एकमात्रा रास्ता बचा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत सरकार की निष्क्रियता की वजह से मासूम लोगों की जान जा रही है।
राहुल गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए खराब प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, `भारत सरकार समझ नहीं रही। इस स्थिति में कोरोना को फैलने से रोकने का एकमात्र रास्ता पूर्ण लॉकडाउन है। भारत सरकार की निष्क्रियता से कई मासूम लोग मर रहे हैं।`
बीते कई हफ्तों से राहुल गांधी कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। सोमवार को भी कर्नाटक के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 24 मरीजों के मारे जाने को राहुल गांधी ने हत्या करार दिया था।
ज्ञातव्य है कि पिछले महीने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे केवल अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन का उपयोग करें और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर ध्यान दें।
इस बीच भारत ने कोविड-19 मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की क्योंकि पिछले 24 घंटों में 3,57,229 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। नए मामले आने के बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। वहीं 3,449 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है। वर्तमान में, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 34,47,133 सक्रिय मामले हैं।