Crime

कंटेनर की टक्कर से एक दर्शनार्थी की मौत, सात घायल

प्रयागराज । नवाबगंज थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के पास मंगलवार भोर में कन्टेनर की टक्कर से विक्रम सवार एक दर्शनार्थी की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

बहरिया थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव निवासी छोटे लाल विन्द (40वर्ष) पुत्र राम कुमार विन्द अपने रिश्तेदारों एवं परिवार के साथ विक्रम में सवार होकर घर से सोमवार देर रात घर से निकला। रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के पास मंगलवार भोर विक्रम में एक कन्टेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर से छोटे लाल की मौत हो गई। जबकि विक्रम में सवार सात दर्शनार्थी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को तत्काल कौड़िहार स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक का शव कब्जे में लेकर परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज में मंगलवार भोर हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। उसके रिश्तेदार घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button