State

देशी बम विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत

बोलपुर। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में देशी बम फेंके जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार रात नौ बजकर 30 मिनट पर उस समय हुई जब तपन दास दसपारा-साहपुर मार्ग से गुजर रहे थे। इस घटना में उनकी मौत हो गई। यह क्षेत्र कंकरतला पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह घटना वाहन मालिक और एक चालक की आपसी दुश्मनी की वजह से हुई है। निजी दुश्मनी की वजह से मालिक ने कथिततौर पर चालक के साथ मारपीट की थी जिसके बाद मालिक पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रात में मालिक कुछ लोगों के साथ क्षेत्र में आया और स्थानीय लोगों को डराने के लिए उन्होंने बम फेंके। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button