State

टैंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 10 घायल

बांदा (उ.प्र.), फरवरी । चित्रकूट जिले में पहाड़ी थाना क्षेत्र के पटिया कहेटा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक टैंपो पलट गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए।

पहाड़ी के थाना प्रभारी (एसओ) सुशील कुमार ने बताया कि एक टैंपो बृहस्पतिवार शाम शिवरामपुर से सरधुआ गांव जा रहा था। वह पटिया कहेटा गांव के पास रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार पड़री गांव निवासी फूलचन्द्र (46) की मौत हो गयी है और कौशल किशोर, बाबूलाल, प्रेमलाल, छंगू वर्मा और शिवपूजन सहित 10 लोग घायल हो गए हैं।’

उन्होंने बताया कि फूलचन्द्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और सभी घायलों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही टैंपो और उसके चालक को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: