Crime

बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

चोलापुर,वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार भोहार गांव के पास सुबह बाइक की आपसी टक्कर में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हुआ।

जानकारी के अनुसार मृतक आशीष कुमार (33) निवासी भोहर थाना चोलापुर गुरुवार की सुबह बाइक लिए किसी काम से बाजार जा रहा था। विपरीत दिशा से एक बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गये। आसपास के लोगों की मदद से घयलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां आशीष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आशीष को तीन बेटी हैं हादसे के बाद पत्नी गुड़िया बेसुध है। सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया।

Related Articles

Back to top button