Politics

एक देश-एक चुनाव आज समय की जरूरत: नकवी

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ आज वक्त की जरूरत है और सभी राजनीतिक दलों को इस दिशा में ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह’ को छोड़कर चुनाव सुधार पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

श्री नकवी से शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने से न केवल बेतहाशा धन की बर्बादी रुकेगी, वहीं बार-बार चुनावी प्रक्रिया और बंदिशों से विभिन्न विकास कार्यों में जो बाधा होती है , वह भी खत्म हो सकेगी। एक देश एक चुनाव की व्यवस्था से भारतीय लोकतंत्र के उत्सव चुनाव के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ेगा।उन्होंने मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक पर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, “ ‘फील्ड के फिसड्डी’, ‘फिक्सिंग की कबड्डी’ में लगे हुए हैं। जब फील्ड स्लिपरी हो तो फिक्सिंग भी फेल हो जाती है।

”उन्होंने कहा कि जब भी देश के विकास और गौरव में उछाल आता है, तो ‘डिफाल्टर डायनेस्टी’ में भूचाल आ जाता है और ये लोग देश की धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन में लग जाते हैं।श्री मोदी के ‘काम की गिनती’ ने ‘कुनबे का गणित’ बिगाड़ दिया है । (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: