Breaking News

जीप की टक्कर से एक बाराती की मौत, चार घायल

बहराइच (उ.प्र.) । रूपईडीहा थानांतर्गत बाबागंज कस्बे में अनियंत्रित बोलेरो जीप की चपेट में आने से एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने गुरूवार को बताया कि बुधवार देर रात नानपारा नेपाल मार्ग पर करीब 11.30 बजे लखीमपुर खीरी से आयी बारात में शामिल बाराती सड़क पर नाच गा रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात अनियंत्रित बोलेरो जीप बारातियों के बीच घुस गयी। घटना के फलस्वरूप लखीमपुर के दीपक मौर्य (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात बोलेरो चालक जीप सहित फरार हो गया है। हिट एंड रन की इस घटना के बाद पुलिस आरोपी बोलेरो चालक व जीप की तलाश की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button