
UP Live
दूसरे दिन भी सभासद संग चेयरमैन ने अमृत कलश में किया पावन मिट्टी का संग्रहण
दुद्धी,सोनभद्र– नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के नेतृत्व में शनिवार को भी नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर, अमृत कलश में पावन मिट्टी का संग्रहण किया गया। टीम में शामिल सभी सभासदों समेत दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों ने भारत माता की जय का उदघोष कर पूरे नगर का भ्रमण किया।
इस दौरान चेयरमैन का काफिला घर घर रुककर,लोगों के घर से अमृत कलश में पावन मिट्टी एकत्र किया। चेयरमैन ने लोगों से कहा कि आजादी अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा हर घर से अमृत कलश में पावन मिट्टी अथवा चावल एकत्र कराया जा रहा है। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी नगरवासियों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं साक्षी बनने की अपील की है।इस मौके पर प्रेमनारायण सिंह मोनू,मनोज सिंह बबलू,मनीष जायसवाल,अंका कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।