Varanasi

उगते सूर्य को अर्ध्य देकर,सूर्योपासना के महान पर्व पर हुई लोक मंगल की कामना

जेबीएस, नगर पंचायत एवं सामाजिक संगठनों ने निभाई जिम्मेदारी

दुद्धी,सोनभद्र : छठ पूजा की चार दिवसीय कठिन अनुष्ठान का त्यौहार सोमवार की प्रातः उगते सूर्य को अर्ध्य देकर,लोक मंगल की कामना के साथ सम्पन्न हुई। रविवार की शाम से ही क्षेत्र की सभी सरोवर-तालाब एवं नदियों के घाट पर ब्रतधारी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा रहा।परिवार की सुख-समृद्धि एवं मनोवांछित फल प्रदान करने वाले इस महापर्व पर श्रद्धालुओं ने रविवार की शाम डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया और पूरी रात जागरण कर छठ मैया की सुरीली गीतों से घाटों को गुलजार रखा।

कुछ श्रद्धालु महिलाएं अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सरोवर में खड़े होकर,चार से पांच घंटे तक भगवान भाष्कर की आराधना में लीन एवं ध्यानमग्न रहीं। सोमवार प्रातः सूर्योदय होते ही घाटों पर एक बार फिर श्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देव को अर्ध्य देने का सिलसिला शुरू हुआ,जो घंटो चला।इस दौरान ब्रतधारियों को पुत्र,पति, ब्राम्हण आदि परिजनों से दुध का अर्ध्य लेकर,भगवान सूर्य की उपासना की गयी और इसी के साथ महापर्व का समापन हुआ। घाट से निकल रहे ब्रतधारियों द्वारा महाप्रसाद वितरण का दौर चलता रहा।उधर पूरी रात स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष गुड्डू जौहरी एवं उनकी युवा टीम की अगुवाई में देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें श्रोता पूरी रात भक्तिरस की गंगा में डुबकी लगाते रहे।

नगर के प्रमुख छठ घाट शिवाजी तालाब पर होने वाली ऐतिहासिक भीड़ का व्यवस्थापन व पूरी जिम्मेदारी जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि एवं सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की अगुवाई में संगठन वर्षों से उठाती चली आ रही है। जबकि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर भरपूर सहयोग दिया। जिसमें नगर पंचायत, रामलीला कमेटी,दुर्गा पूजा समिति,रामनगर छठ पूजा सेवा समिति आदि संगठन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मां काली सेवा समिति, जय हिंद क्लब, जयश्री फाउंडेशन व अखिल भारतीय अग्रहरि समाज द्वारा खीर एवं प्रसाद वितरण तथा विकास क्लब द्वारा घाट की साज सज्जा के फूल-मालाओं में विशेष सहयोग दिया गया।इसके अलावा क्षेत्र के बीड़र, कनहर, जाबर,रजखड़, खजुरी समेत दर्जनों स्थानों के घाटों पर धूमधाम से छठ मनाया गया।

सुरक्षा की जिम्मेदारी कोतवाल नागेश सिंह, कस्बा इंचार्ज आशीष पटेल आदि ने संभाल रखी थी। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में एएसपी त्रिभुवन नाट्य त्रिपाठी, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल अपने अधीनस्थों के साथ घाटों पर चक्रमण कर पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये रहे। उधर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़ समेत जेबीएस व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने माँ गंगा आरती में शामिल हुए और दर्शन पूजन किया। कार्यक्रम में चेयरमैन कमलेश मोहन, जेबीएस संरक्षक रामलोचन तिवारी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव व सचिव कमल कानू, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, ईओ रामसमुख, पंकज कुमार बुल्लू, पंकज जायसवाल, दीपक शाह, सूरजदेव सेठ,धीरेंद्र सिंह,कृपाशंकर, भोलू जायसवाल,प्रदीप कुमार, पवन सिंह,आमेश अग्रहरि, सुमित जयसवाल, पंकज अग्रहरी, करन चंद्रवशी समेत सभी धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कंट्रोल रूम का संचालन रामपाल जौहरी, आलोक कुमार अग्रहरि व अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

भव्य सूर्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

दुद्धी- तहसील मुख्यालय के शिवाजी तालाब पर रविवार की शाम भव्य सूर्य मन्दिर के लिए भूमि पूजन चेयरमैन कमलेश मोहन व जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया। जन सहयोग से निर्मित होने वाले इस भव्य मंदिर की परिकल्पना बीते कई वर्षों से किया जा रहा था। अबकी जेबीएस ने बीते सप्ताह भूमि पूजन की घोषणा किया था। शुभ मुहर्त में पंडित देवेंद्र मिश्रा ने दोनों यजमानो के जरिये विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कराया। इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए श्री रामलीला कमेटी,जय बजरंग अखाड़ा समिति, विकास क्लब ,दुर्गा पूजा समिति समेत अन्य कई संगठनों समेत दर्ज आस्थावान गणमान्य लोगो ने स्वेच्छा से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की।

किन्नरों ने छठ पर्व पर गरीब असहाय लोगों में अंगवस्त्र व फल का किया वितरण

दुद्धी- सोनभद्र किन्नर समाज की मुखिया किरण किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ अपने निवास पर छठ पर्व पर गरीब असहाय मजदूरों को अंगवस्त्र व फल, अन्न वितरण किया। किरण किन्नर ने बताया कि दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 2 ने अपने निवास स्थान से गरीब असहाय लोगों में साड़ी, फल व अनाज वितरण कर हर वर्ष के छठ पर्व पर गरीबों के बीच पहुंचकर अपना सहयोग करती हूं और हम कामना करते हैं कि हमारे बीच के लोग मजबूत व खुशहाल रहे।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: