
चेन्नई । सात अपतटीय गश्ती पोत की श्रृंखला का छठा जहाज आईसीजी `वज्र` आज तटरक्षक बल के खेमे में शामिल होगा। डिफेंस स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत इसे तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल करेंगे। बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल ने इसकी जानकारी दी। यह पूरी तरह से स्वदेशी जहाज है। इसे एल एंड टी ने विकसित किया है और इसी कंपनी ने ही इसका डिजाइन तैयार किया है।