Entertainment

मस्तानी ओटीटी एप पर अब 21 जून से मुफ्त देखिए हिन्दी फिल्म चुहिया

फ्री ओटीटी एप मस्तानी पर 21 जून को रिलिज हो रही है हिन्दी फिल्म चुहिया। मेकर्स के मुताबिक फिल्म में ग्रामीण बैकड्राप रखा गया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। इसके साथ ही मस्तानी एप पर हॉलीवुड की हिन्दी में डब फिल्म ड्रेगन भी रिलिज हुई है। हिन्दी फिल्म चुहिया का निर्माण अनीस काजमी और निर्देशन हैदर काजमी ने किया है। चुहिया का गाना साइकिल के बजाके टुन टुनिया लोगों को काफी पसंद आरहा है। देश में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट इश्यूज, लिंग समानता पर बातें बहुत होती है। हकीकत में अभी भी देश में इन मुद्दों को लेकर दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।

चुहिया आपको गांव की एक ऐसी दुनिया को दिखाती है, जिससे गांव-कस्बे में रहने वाला हर शख्स वाकिफ है, मगर फिर भी जब वो इस दुनिया को स्क्रीन पर देखता है तो इसमें डूबने लगता है। चुहिया की सबसे बड़ी खूबी यही है कि सब कुछ इतना वास्तविक-सा लगता है कि दर्शक को कथ्य और किरदारों से जुड़ते देर नहीं लगती।भाषा-लहजे से लेकर किरदारों की शारीरिक भाषा और पहनावा जाना-पहचाना लगता है। आज भले ही महानगरों में बैठे हों, मगर उस जीवन को करीब से देखने वाला हर शख्स चुहिया को देखकर यादों में डूबता-उतराता है।

अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी की फिल्म चुहिया की पुरी शुटिंग बिहार के जहानाबाद के पाली में की गई है। जिसमें मुख्य भूमिका में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी हैं।  इसके अलावा एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं।  निमार्ता अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं।  सह-निर्माता प्रीति राव कृष्‍णा हैं।  डायलॉग मनोज पांडेय का है।  फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है । आपको बतादें कि मस्तानी एक फ्री एप है जिसपर इन दिनों लॉजवाब फिल्मों का कलेक्शन देखा जा सकता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: