StateUP Live

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के उपरांत भी प्रयागराज के सभी घाटों पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

प्रशासनिक व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा तक, हर पहलू पर गंभीर प्रयास कर रही योगी सरकार.स्वामी चिदानंद बोले- घटना के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति सरकार की सजगता की परिचायक.

  • तीर्थराज के घाटों पर विशाल ‘जन-प्रयाग’ को लेकर प्रशासन मुस्तैद, श्रद्धालुओं ने तैयारियों पर जताया संतोष
  • करोड़ों आस्थावानों ने गुरुवार को भी पवित्र जलधारा में किया स्नान, गंगा व यमुना घाट पर जुटी अपार भीड़

महाकुम्भनगर । महाकुम्भ-2025 में गुरुवार को त्रिवेणी संगम समेत सभी स्थायी व अस्थायी घाट भक्तों व स्नानार्थियों से सराबोर हुए दिखे। इनमें से बहुतायत उन लोगों की संख्या भी थी जिन्होंने बुधवार को भारी भीड़ के कारण स्नान न करके गुरुवार को गुप्त नवरात्रि की प्रतिपदा के फलस्वरूप स्नान को प्राथमिकता दी। स्नान के साथ ही देश-दुनिया से आए श्रद्धालू महाकुम्भ में स्थानीय प्रशासन और योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते दिखे। उल्लेखनीय है कि स्थानीय मेला प्रशासन ने भी वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नानों पर श्रद्धालुओं को प्रस्तावित भारी भीड़ के बीच लोगों से धैर्य बनाए रखने की विनती करते हुए इन तिथियों व इसके आसपास लोगों को ऐहतियात बरतने की अपील की है।

रह-रहकर गूंज रहे थे जयकारे

गुरुवार को स्नान कर रहे स्नानार्थियों के चेहरों पर लंबी यात्रा की थकान तो दिखी, मगर उनके उत्साह और उल्लास में कोई कमी नजर नहीं आई। संगम नोज के साथ ही झूंसी व अरैल की तरफ बने कच्चे व पक्के स्नान घाटों पर भी विशाल जन-प्रयाग देखने को मिला। भक्तों के उल्लास-उमंग का आलम यह था कि रह-रहकर हर-हर महादेव, जय गंगा मइया, जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही मोदी-योगी के नारे भी लग रहे थे। सभी स्नानार्थियों का एक मत था कि मौजूदा महाकुम्भ की दिव्यता डबल इंजन सरकार की देन है। डबल इंजन सरकार ने सनातन के मूल्यों का सम्मान कर उसे जिस शिखर पर आरूढ़ किया है यह किसी और सरकार की बस की बात नहीं थी। यह पीएम मोदी के विजन और सीएम योगी के कुशल क्रियान्वयन के कारण ही संभव हो सका है। इतना ही नहीं, प्रशासन के कुशल प्रबंधन और आपदा की घड़ी में की गई तीव्र गति से कार्रवाई की भी लोगों ने प्रशंसा की है।

डुबकी ने किया नई ऊर्जा का संचार

नागपुर से परिवार समेत आए मुकेश भगत ने बताया कि अरैल साइड से प्रयागराज में प्रवेश करने के बाद भारी भीड़ के कारण उन्हें किला घाट पहुंचने में मुश्किल तो हुई, मगर पवित्र जलधारा में डुबकी लगाते ही उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ। वहीं, संगम नोज पर पानीपत से स्नान करने आए घनश्याम का कहना है कि ये हमारे जन्मों का फल तो है ही, साथ ही यह पुरखों के पुण्य कर्मों का फल है कि इस पवित्र अवसर का साक्षी बनने और पुण्य की डुबकी लगाने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ। राजस्थान के सीकर से आए रामअवतार चौधरी का भी यही मानना था। उन्होंने कहा कि गंगा के शीतल जल ने जैसे ही शरीर को स्पर्श किया, ऐसा लगा मानो सारी थकान और सारे व्यवधान पल भर में गायब हो गए।

पैरों में पड़े छाले भी न बन सके मार्ग में बाधा

गुरुवार को स्नान करने के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय जनता की भी अपार भीड़ उमड़ी। कई भक्त लंबी यात्रा से थके हुए दिखे, उनके पैरों में छाले भी उभर आए मगर इन सभी अड़चनों को पार पाकर स्नान के उपरांत इन सभी के चेहरों पर अपार आस्था, सुकून और अलौकिक क्षण के साक्षी बनने का भाव दिखा।

  • पूज्य संतों ने महाकुम्भ में घटना के बाद योगी सरकार के क्विक रिस्पॉन्स को सराहा
  • रविंद्र पुरी ने भी की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना

महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हुई घटना के बाद जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिस्पांड किया और तुरंत मशीनरी को राहत और बचाव कार्य में लगाया उससे पूज्य संत बहुत प्रभावित हैं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने पुलिस की तैयारी और प्रशासनिक प्रयासों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की त्वरित प्रतिक्रिया और सुचारू व्यवस्थाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की, जबकि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, रविंद्र पुरी ने कहा कि महाकुम्भ को एक भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए पूरी मेहनत से प्रभावी प्रणाली लागू की है और अब भी, किसी भी समस्या को दूर करने के लिए मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत भेजा है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि प्रशासनिक व्यवस्था हो या श्रद्धालुओं की सुविधा, हर पहलू को सावधानीपूर्वक और गंभीरता से संभाला जा रहा है। मुख्य सचिव और डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि सरकार व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को सहज अनुभव प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, रविंद्र पुरी ने कहा कि महाकुम्भ को एक भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के रूप में देखा जा रहा था। उन्होंने सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को रेखांकित किया, जो हर सप्ताह दो बार कुम्भ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और यह आश्वासन दिया था कि यदि किसी भी व्यवस्था में कोई समस्या हो, तो उसे सीधे उनके संज्ञान में लाया जा सकता है। पुरी ने मेला प्रशासन, अधिकारियों और आयोजकों की कड़ी मेहनत की सराहना की, जिन्होंने आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास किए।

घायल श्रद्धालुओं से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

महाकुम्भ में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण, अब आगामी अमृत स्नान को बनाएं जीरो एरर

इमरजेंसी कॉल पर तत्पर मेडिकल टीम, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button