State
अब केरल में भी लॉकडाउन, 8 से 16 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां
तिरुवनंतपुरम । केरल सरकार ने गुरुवार (6 मई) को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए 8 मई से पाबंदियां लागू कर दी जाएंगी, जो 16 मई तक बरकरार रहेंगी। बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 42 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिसके बाद लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी से ज्यादा हो चुका है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निर्देशाें के बाद कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य में यात्रा व गैरजरूरी चीजों पर पाबंदियां लगाई गई थीं, लेकिन हालात नहीं सुधरने पर लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया गया।