BusinessState

अब चुनाव आयोग के लिए मास्क बनाएगा बिहार खादी बोर्ड

अजीत मिश्र

पटना । खादी को बढ़ावा देने के लिए अब बिहार राज्य खादी बोर्ड की ओर से बिहार खादी नामक बेबसाइट को लांच किया जा रहा है।आज इसका विधिवत उद्घाटन उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य खादी बोर्ड की ‘बिहार खादी’ नामक बेबसाइट को लांच किया गया है कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए खादी मॉल के द्वारा ऑनलाइन स्टोर खोलने की कार्रवाई की जा रही है। बिहार खादी एक विश्वस्तरीय ब्रांड के रूप में उभरेगा तथा इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा जिला स्तरीय परामर्शदातृ केंद्र एवं राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है जो श्रमिकों को योग्यता के अनुसार काउंसिलिंग कर नियोजन के लिए प्रयास करेगा। इसके लिए प्रत्येक जिला के लिए 50 लाख रुपये के रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश नीति में संशोधन किया जा रहा है। निवेश के लिए बिहार में 2442 एकड़ जमीन चीनी मिल की बियाडा को उपलब्ध कराई गयी है। उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि खादी बोर्ड चुनाव आयोग के लिए मास्क भी बनाएगा तथा देश के सबसे अच्छे कूरियर के माध्यम से सामग्री भेजी जाएगी।इस मौके पर उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button