Politics

भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी पटवा का नामांकन विधिमान्य घोषित

रायसेन : मध्यप्रदेश की रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा का नामांकन पत्र विधिमान्य घोषित कर दिया गया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में कांग्रेस की आपत्ति निरस्त हो गई है और श्री पटवा का नामांकन पत्र विधिमान्य घोषित हुआ है।

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कल श्री पटवा का नामांकन कुछ आपत्तियों के चलते ‘होल्ड’ कर लिया गया था। उस पर आज निर्वाचन अधिकारी को फैसला लेना था। जांच के दौरान श्री पटवा के नामांकन पर आपत्ति दर्ज करायी गयी। आपत्ति शपथपत्र में जानकारियां छिपाने से संबंधित थीं। इससे संबंधित प्रमाण आपत्तिकर्ताओं ने प्रस्तुत किए। ये आपत्ति कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के अलावा प्रत्याशी श्री गणेश मालवीय और श्री संयम जैन की ओर से लगायी गयी।

आपत्ति में संपत्ति एवं आपराधिक प्रकरण छिपाने का आरोप है।निर्वाचन अधिकारी ने कल संबंधित पक्षों को सुना था।भोजपुर सीट वर्तमान में भाजपा के कब्जे में हैं और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में श्री सुरेंद्र पटवा ने ही जीत दर्ज करायी थी। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को पराजित किया था। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button