National

दिल्ली और एनसीआर में करीब सात हजार करोड़ रुपए के सड़क निर्माण कार्य जारी: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से सवांद किया। इस दौरान उन्होंने द्वारका एक्सप्रेस वे समेत कई सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की और मीडिया संग इस बारे में जानकारी साझा की।

12 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया ईस्टर्न पेरिफेरल रोड

केंद्रीय मंत्री ने कहा दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में करीब सात हजार करोड़ रुपए का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक ईस्टर्न पेरिफेरल रोड भी पूरा किया गया है जिसमें करीब 12 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आया है। वहीं सात हजार करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा सरकार ने वेस्टर्न पेरिफेरल रोड तैयार किया है।

19 हजार करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली के लिए रिंग रोड तैयार

उन्होंने बताया कि 19 हजार करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली के लिए रिंग रोड तैयार किया गया है। यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि बाहर राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण और हिमाचल प्रदेश से आने वाला ट्रैफिक अब इस सड़क के जरिए दिल्ली से बाहर के बाहर पास हो रहा है। इसके लिए करीब 12 हजार करोड़ रुपए का खर्च भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से किया गया है।

9,500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा ‘द्वारका एक्सप्रेस वे’

29 किलोमीटर का द्वारका एक्सप्रेसवे 9 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसमें डेढ़ किलोमीटर की टनल भी बनाई गई है जो टर्मिनल-3 तक जाएगी। इसके साथ ही पांच किलोमीटर की टनल वसंत कुंज तक बनाई जाएगी। इसमें कुल पांच हजार करोड़ रुपए का खर्चा होगा। यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 14 से 15 हजार करोड़ रुपए का होगा।

दिल्ली और सहारनपुर के बीच बनाई जा रही 150 किलोमीटर लंबी सड़क

केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी भी दी है कि दिल्ली और सहारनपुर के बीच करीब 150 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है जिसकी कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपए है। वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस हाइवे के लिए दिल्ली के पैकेज ओपन हुए जो करीब सात हजार करोड़ रुपए के हैं। उन्होंने कहा पहले दिल्ली से मेरठ की बीच की दूरी तय करने में करीब 4 घंटे का समय लगता था जो इस हाइवे के जरिए करीब 45 से 50 मिनट ही रह जाएगा।

मुकरबा चौक से पानीपत के लिए बंद पड़ा सड़क कार्य फिर किया शुरू

मुकरबा चौक से पानीपत के लिए सड़क का कार्य बंद पड़ा था जिसे फिर से शुरू किया गया। यह कार्य करीब 2300 करोड़ रुपए का है जिसमें एक लेन की सड़क तैयार की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई माह तक इस सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा।

धौला कुआं में ट्रैफिक जाम से मिली निजात लेकिन थोड़े और बदलाव की जरूरत

धौला कुआं में काफी ट्रैफिक जाम होता था। इसे दूर करने के लिए काफी काम पहले ही किए जा चुके हैं लेकिन अभी थोड़े और बदलाव किए जाने के सुझाव दिए गए हैं। यदि इसमें हमें डिफेंस का सहयोग मिलता है तो निश्चित रूप से उन कार्यों को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। डीएनडी-आश्रम और बदरपुर रोड जो करीब सात किलोमीटर लंबा है, का कार्य शुरू हो चुका है जो पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button