Arts & CultureWomen

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ दर्शकों के लिए खोला गया

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई महानगर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ पूरे सज-धज और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दर्शकों के लिए शुक्रवार से खोला जा रहा है। इस अवसर पर इस केन्द्र में तीन दिन तक चलने वाले विशेष आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।आज यहां ‘स्वदेश’ नाम से एक खास कला और शिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा, ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’ नाम से एक संगीतमय नाट्य होगा और भारतीय परिधान परंपरा को बताती ‘इंडिया इन फैशन’ नामक एक परिधान कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर यहां भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का दुनिया पर प्रभाव दिखाता ‘संगम’ नाम का एक विजुअल आर्ट शो होगा।‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ देश का अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए, इसमें 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस है। इस आर्ट हाउस में छोटी प्रदर्शनी और कार्यक्रमों के लिए ‘स्टूडियो थिएटर’ और ‘द क्यूब’ जैसे शानदार थिएटर हैं।

श्रीमती नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा,“कल्चरल सेंटर के सपने को साकार रुप देना, मेरे लिए एक पवित्र यात्रा की तरह रहा है। हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं, जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले फूले। फिर चाहे वह सिनेमा हो या संगीत, नृत्य हो या नाटक, साहित्य हो या लोककथाएं, कला हो या शिल्प, विज्ञान हो या अध्यात्म। कल्चरल सेंटर में देश और दुनिया की बेहतरीन कला प्रदर्शनी को आयोजित किया जाएगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कलाओं और कलाकारों का भारत में स्वागत होगा।”

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में विद्यार्थियों वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए प्रवेश निशुल्क है।इस कल्चरल सेन्टर में बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियां, देश-विदेश कलाकारों सहित कई गणमान्य के उपस्थित हुए। उद्घाटन के एक दिन पहले रामनवमी के शुभ अवसर पर कल्चरल सेंटर पहुँचकर श्रीमती नीता अंबानी ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button