Crime

बोलेरो एवं ट्रक के टकराने पर नौ लोगों की मौत, चार घायल

यादव की करौली दुर्घटना के मृतकों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा

जयपुर : राजस्थान में करौली जिले में करौली मंडरायल सडक मार्ग पर सोमवार शाम बोलेरो जीप एवं ट्रक के आपस में टकराने पर दो बच्चों एवं छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई तथा अन्य चार घायल हो गये।

जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले ये लोग कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे कि करौली मंडरायल सडक मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ पर उनकी बोलेरो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक की मौत अस्पताल में हुई।घायलों को करौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना एवं जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय सहित आला अधिकारी मौके पर ने मौके पर पहुंचे।

यादव की करौली दुर्घटना के मृतकों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजस्थान के करौली में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में राज्य के श्योपुर जिले के रहने वाले नौ लोगों की मृत्यु पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।डॉ यादव ने कल देर शाम हुए इस हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। ये सभी श्रद्धालु प्रदेश के श्योपुर जिले के निवासी थे, जो करौली स्थित कैला देवी के दर्शन के लिए गए थे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने ईश्वर से मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजन को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button