Politics

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले निहार ठाकरे, कानूनी लड़ाई लड़ने का दिया आश्वासन

मुंबई । शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के पोते तथा बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे निहार ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद निहार ठाकरे ने कानूनी लड़ाई में एकनाथ शिंदे को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। निहार पेशे से वकील हैं। उनकी अपनी लॉ फर्म है। इसलिए वे वास्तव में शिंदे को अदालती-कानूनी लड़ाई में मदद कर सकते हैं। इससे पहले निहार ठाकरे की चाची स्मिता ठाकरे भी एकनाथ शिंदे से मिल चुकी हैं। इससे ठाकरे परिवार में भारी फूट की संभावना व्यक्त की जाने लगी है।

निहार ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के बड़े बेटे बिंदुमाधव के बेटे हैं। बिंदुमाधव की मौत 20 अप्रैल 1996 को लोनावाला के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी। निहार ठाकरे ने एलएलएम तक की कानूनी शिक्षा ग्रहण की है और वे भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल के दामाद भी हैं जबकि बालासाहेब के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी स्मिता ठाकरे हाल ही में एकनाथ शिंदे से मिल चुकी हैं। हालांकि स्मिता ठाकरे अपने पति जयदेव ठाकरे से तलाक लेकर अलग रहती हैं। उद्धव ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के तीसरे बेटे हैं और अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे तथा बेटे आदित्य, तेजस के साथ मातोश्री बंगले में रहते हैं।

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद निहार ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना में शाखा प्रमुख से काम शुरू किया था और ऊंचे पद पर पहुंचे हैं। साथ ही एकनाथ शिंदे उनके दादाजी के हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, इसलिए वे उनकी हर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button