CrimeNational

मुंबई में 29 जगहों पर एनआईए की छापेमारी, टाइगर मेमन का दोस्त सुहेल खांडवानी हिरासत में

दाऊद का गुर्गा सलीम फ्रूट हिरासत में

मुंबई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के 29 ठिकानों पर मुंबई में सोमवार सुबह से छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अब तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें टाइगर मेमन का दोस्त सुहेल खांडवानी भी है। यह छापेमारी मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगांव, मुंब्रा, बोरीवली, सांताक्रूज और ओकरा बाजारों में की गई है।

एनआईए का कहना है कि नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार समेत अन्य जगहों के कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग तस्कर दाऊद से जुड़े थे। एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में केस दर्ज कराया था। एनआईए ने आज सुबह से मुंबई के माहिम इलाके में महिला दरगाह के ट्रस्टी सुहेल खांडवानी के चार ठिकानों पर छापेमारी की और उसे हिरासत में लिया है।

एनआईए ने छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को ग्रांट रोड इलाके से और अब्दुल कय्यूम को माहिम इलाके से हिरासत में लिया है। साथ ही तलहटी इलाके में 71 वर्षीय व्यक्ति के यहां भी छापेमारी की गई। उसे दाऊद ट्रस्ट नामक संगठन चलाने के लिए जाना जाता है। दाऊद से जुड़े ड्रग तस्कर, शार्पशूटर और हवाला संचालक एनआईए के रडार पर हैं।

कौन है सुहेल खांडवानी

एनआईए सुहेल खांडवानी की संपत्तियों पर छापेमारी कर रही है। सुबह से खंडवानी समूह और रियल एस्टेट और डेवलपर कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है। सुहेल माहिम दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं। सुहेल खांडवानी 1993 से पहले याकूब मेमन के पार्टनर थे। कुछ साल पहले याकूब मेमन को नागपुर में फांसी दी गई थी। वह 1993 के बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपित टाइगर मेमन का भाई था। जांच में नवंबर 1994 में याकूब के साथी सुहेल खांडवानी से 44 लाख रुपये और मई 1995 में गोवा के तत्कालीन उद्योग मंत्री से खंडवानी को मिले 60 लाख रुपये जब्त किए गए थे।

नवाब मलिक से भी जुड़ा है मामला

एनआईए के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से भी संबंधित है। गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, उसके अवैध कारोबार करने वाले गिरोह ‘डी कंपनी’ के खिलाफ केस दर्ज किया था। डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। यूएन ने दाऊद इब्राहिम को भी 2003 में वैश्विक आतंकी घोषित किया था। वह 1993 में हुए मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है। वह कभी पाकिस्तान तो कभी अन्य देशों में ठिकाने बदलकर रहता है। एनआईए ने बयान जारी कर कहा कि दाऊद के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटर के ठिकानों पर छापों की कार्रवाई जारी है।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button