CrimeState

एनआईए दिल्ली की टीम पहुंची जोधपुर, मीडियाकर्मी से सवालात

जोधपुर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की दिल्ली से आई एक टीम ने शनिवार अलसुबह शहर के एक मीडियाकर्मी से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ सवालात किए। मीडियाकर्मी खुद को एक सुरक्षा एजेंसी के लिए काम करना बताता है। वह मीडियाकर्मी होने के नाते उसने देश हित के मुद्दों पर खबरों को प्रकाशन किया था। इस पर एनआईए टीम ने उससे काफी समय तक पूछताछ की। बाद में यह टीम चली गई।

सूत्रों के मुताबिक शनिवार की अलसुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जोधपुर आई। इस टीम ने रातानाडा स्थित एक मीडियाकर्मी के घर पर पहुंच कर राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ें मामलों पर सवालात किए। मीडियाकर्मी ने पूरी तरह सहयोग करते हुए एनआईए को जानकारी दी। यह मीडियाकर्मी खुद एक जांच एजेंसी से जुड़ा है। जोकि देश में पनप रहे आंतकवाद के खिलाफ गाहेबगाहे सुरक्षा की दृष्टि से समाचारों का प्रकाशन भी किया। मीडियाकर्मी ने शनिवार को मीडिया के हवाले से जानकारी में बताया कि एजेंसी अपना काम कर रही है। मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा।

उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है और हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए भी धमकी मिली थी। इस मीडियकर्मी ने आतंकवाद पर कहा कि राजनीतिक पार्टियों भी इसमें शामिल हो सकती है। बातचीत में एक राजनीतिक पार्टी का उल्लेख किया। सूत्रों की मानें तो मीडियाकर्मी को पूछताछ आईबी कार्यालय पर भी बुलाया गया है। फिलहाल इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।उल्लेखनीय है कि देश में आतंकवाद जैसे संवेदनशील मामले पर एनआईए सहित कई एजेंसियां कार्य कर रही है। मीडियाकर्मी द्वारा कई बार समाचारों का प्रकाशन किए जाने पर एनआईए इसके लिए पूछताछ के लिए जोधपुर पहुंची।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: