UP Live

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश कर रहा स्व का साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ

राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपनाने का सीएम योगी ने किया आह्वान, कहाः 78वें स्वाधीनता दिवस का यह संकल्प सभी के सपनों को करेगा साकार.उत्तर प्रदेश अपने टैलेंट, ट्रेडिशन व पोटेंशियल को पहचानकर विकास की ओर है अग्रसर, आस्था, व विरासत के सम्मान के साथ अर्थव्यवस्था पर भी है पूरा ध्यानः सीएम योगी.

  • वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए देशवासियों से सर्वश्रेष्ठ योगदान की है अपेक्षाः सीएम योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थत विधान सभा के समक्ष हो रहे 78वें स्वाधीनता समारोह के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही प्रदेश के विजन, मिशन और संकल्प को भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें अमृतकाल के सारथी के रूप में ग्लोबल लीडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उनके विजन को मिशन मानकर किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। उत्तर प्रदेश के ट्रांसफॉर्मेशन व परफॉर्मेंस की स्पीड को दुनिया बड़ी उत्सुकता से देख रही है। नए भारत का यह नया उत्तर प्रदेश आज स्व से साक्षात्कार कर रहा है। अपने टैलेंट, ट्रेडिशन और पोटेंशियल को पहचानकर सुशासन और विकास से जुड़ चुका है। यहां आस्था, परंपरा और विरासत के सम्मान के साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी पूरा ध्यान है।

देशवासियों से सर्वश्रेष्ठ योगदान की अपेक्षा: सीएम योगी

सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि स्वाधीनता आंदोलन देश वासियों से बलिदान की मांग करता था। वहीं, स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व त्याग से स्वतंत्रता प्राप्त भारत को विकसित भारत बनाने के लिए देशवासियों से सर्वश्रेष्ठ योगदान की अपेक्षा करता है। इस लक्ष्य को तय करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों से पंच प्रण का आह्वान हमारा मार्गदर्शन करता है। हम सब नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के इस संकल्प के साथ जुड़कर नेशन फर्स्ट के आह्वान के साथ जुड़ें। हमें याद रखना होगा पंच प्रण में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो पांच महत्वपूर्ण प्रण प्रत्येक व्यक्ति के लिए निर्धारित किए हैं उनमें नागरिक कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ सबको जुड़ना होगा

सीएम योगी ने कहा कि जो जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहा है वह अगर संकल्प की पूर्ति ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर रहा है तो कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती। जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहा होगा तब वर्ष 2047 में हमारे पास विकसित भारत होगा। वह भारत उस समय की आबादी के सारे सपनों को साकार करता दिखाई दे रहा होगा। हर चेहरे पर खुशहाली होगी, हर नागरिक को सुरक्षा मिलेगी, हर नौजवान के पास रोजगार होगा, हर अन्नदाता किसान के खेत के लिए पानी होगा, हर महिला के सामने अपने उज्ज्वल भविष्य की योजना होगी। ऐसे भारत के निर्माण के लिए विकसित भारत का निर्माण आवश्यक है और विकसित भारत के लिए राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ हम सबको जुड़ना होगा। यही आजादी के 78वें स्वाधीनता दिवस का संकल्प बनना चाहिए।

आयुष्मान कार्ड वितरण में उत्तर प्रदेश ने कायम किया है रिकॉर्ड

प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन्सेफेलाइटिस से पहले प्रदेश में बरसात के मौसम के दौरान बड़ी संख्या में मौतें होती थी। हमारी सरकार ने अंतर विभागीय समन्व्य से इसे पूरी तरह नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। देश में 5 करोड़ 11 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित कर उत्तर प्रदेश ने रिकॉर्ड कायम किया है और ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से 1 करोड़ 80 लाख परिवार आच्छादित हुए हैं।

वर्ष 2023 में रिकॉर्ड 48 करोड़ पर्यटकों का हुआ प्रदेश में आगमन

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतिनिधित्व करता है। प्रदेश में 2023 में 48 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ है जो कि देश का सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि तीर्थ विकास परिषदों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में ब्रज धाम, विंध्य धाम, नैमिष, चित्रकूट धाम, देवी पाटन, शुक्र तीर्थ तथा अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद के नियोजित प्रयासों से विकास के कार्यों को प्रगति प्रदान की जा रही है। प्रयागराज कुंभ 2019 में स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था के क्षेत्र में उच्च मानकों को स्थापित किया गया था। राज्य सरकार नए कीर्तिमानों के साथ भव्य एवं दिव्य महाकुंभ 2025 के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

पर्यावरण संरक्षण में भी उत्तर प्रदेश ने प्राप्त की उल्लेखनीय उपलब्धि

सीएम योगी ने कहा कि विगत 7 वर्ष में प्रदेश में 168 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया गया है। वृक्षारोपण जन अभियान 2024, एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश में 36 करोड़ 51 लाख से अधिक वृक्षारोपण का कीर्तिमान स्थापित किया है।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत हो रहा साकारः सीएम योगी

संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यहां प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक टीम ने अलग-अलग सास्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में हम सबके लिए एक नया आदर्श प्रस्तुत करता है। उत्तर प्रदेश के स्वाधीनता दिवस समारोह में आए सभी अतिथियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं और सभी कलाकार बधाई व अभिनंदन के पात्र हैं।

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण करने वाले प्रदेश के पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

प्रगति, सुरक्षा और खुशहाली की यात्रा पर बढ़ चला है प्रदेश, पंच प्रण का निर्वहन हमें बनाएगा सशक्तः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ की घोषणा

18 सेफ सिटी वाला देश का पहला राज्य बनने की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेश

अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही प्रदेश सरकारः सीएम योगी

एफडीआई और फॉर्च्यून-500 कंपनियों के लिए नीति घोषित करने वाला उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button