Astrology & ReligionNationalVaranasi

नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित हुआ नया कीर्तिमान

56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 90 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

  • 8वें सोमवार को हुआ बाबा का रुद्राक्ष से श्रृंगार, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी : नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सावन के आठवें और अंतिम सोमवार को भी यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। सावन माह के 56 दिनों में श्री काशी विश्वनाथ धाम में 1 करोड़ 56 लाख 90 हज़ार 8सौ 98 लोगो ने काशी पुराधिपति के चौखट पर हाजरी लगाई। मंगला आरती के बाद शुरू हुए बाबा के दर्शन की अटूट कतार स्वर्णमंडित गर्भगृह तक अनवरत चलती रही।

सावन के अंतिम सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रि 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख 5 हजार हो गई है जबकि मंदिर बंद होने तक या आंकड़ा 7.25 लाख के पर हो जाएगा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आकर श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा का इंतज़ाम का स्वयं जायजा लिया। योगी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था और सुरक्षा ने शिव भक्तों के लिए बाबा के दरबार की राह आसान कर दी।

कांवड़ियों के केसरिया रंग से पूरे सावन काशी रंग गई। अन्य श्रद्धालु भी काशी विश्वनाथ के दर पर सावन में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के आठवे सोमवार को 6 लाख 9 हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये ( आंकड़े शाम 6 बजे तक के है )। 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह में अब तक 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 9 हज़ार 8 सौ 98 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये हैं। बाबा के भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर पर पुष्प वर्षा से किया गया जिससे श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे। इस वर्ष अधिकमाह के कारण सावन दो महीने का था।

अधिमास के आठ सोमवार को बाबा के भक्तों की संख्या

पहला सोमवार ,10 जुलाई ,5 लाख 15 हज़ार

दूसरा सोमवार ,17 जुलाई , 6 लाख 9 हज़ार

तीसरे सोमवा,24 जुलाई ,5 लाख 87 हज़ार

चौथे सोमवार ,31 जुलाई, 5 लाख 73 हज़ार

पांचवे सोमवार ,7 अगस्त 6 लाख 57 हज़ार

छठवां सोमवार ,14 अगस्त 7 लाख 5 हज़ार

सातवां सोमवार 21 अगस्त 5 लाख 95 हज़ार

आठवां सोमवार 28 अगस्त 7 लाख 25 हज़ार

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button