Entertainment

नीलकमल सिंह, काजल राघवानी का पहली बार दर्दभरा सांग “जा अब पलट के देखब ना”

कल 18 अप्रैल को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से होगा रिलीज

मुंबई : भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे पॉपुलर सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी पहली बार एक दर्दभरा विडियो सांग लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है “जा अब पलट के देखब ना”। यह म्यूज़िक वीडियो कल 18 अप्रैल को सुबह 06 बजे सिर्फ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

जी हां, इस सैड सांग को कल रिलीज किया जाएगा आज इसका पोस्टर आउट किया गया है जिसमें नीलकमल सिंह और काजल राघवानी एक दूसरे से मुंह मोड़े हुए नजर आ रहे हैं। लगता है कि दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई है और एक दूसरे से कह रहे हैं “जा अब पलट के नही देखेंगे।

इस दर्द भरे गीत को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है। गीत के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि संगीत राज गाजीपुरी का है।  इसके अरेंजर मोहित मौर्या हैं। इस के वीडियो निर्देशक रवि पंडित और कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। इसके एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन इंचार्ज पंकज सोनी हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button