7 घंटे तक चली अर्जुन रामपाल से एनसीबी की पूछताछ, ड्रग्स को लेकर अभिनेता ने दिया ये बयान…
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से मादक पदार्थ के एक मामले में मादक द्रव्य नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ की है। अभिनेता से एनसीबी ने सात घंटे तक पूछताछ की। जिस दौरान एजेंसी अभिनेता से पूछताछ कर रही थी उसी बीच उनके एक विदेशी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी के बारे में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पूछताछ के बाद संवादाताओं का जबाव देते हुए अभिनेता ने कहा, “किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा को कतल करना गलत है। मेरा ड्रग्स से कोईल लेना देना नही है। मगर इस केस को लेकर एनसीबी जो काम कर रही है वो सही है।“ अभिनेता ने अपनी बेगुनाही पर पर कहा कि एनसीबी जीन मामलो की जांच कर रही है उन एनसीबी को भी इस पर यकीन हो गया है कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि ड्रग्स के केस जो लोग उससे जुड़े हैं उनके बारे मे पुछताछ कर रही है। अभिनेता ने एनसीबी की टीम के काम को अच्छा बताया।
अर्जुन रामपाल ने कहा, “मेरे घर से जो दवा मिली उसकी प्रिस्केपशन मेरे पास मौजूद है, जिसे जांच टीम को सौंप दी गई है। इस केस की जांच के सिलसिले में मैं टीम को सहयोग कर रहा हूं।“ रामपाल को केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को तलब किया था। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में स्थित एनसीबी के जोनल कार्यालय में आज रामपाल सुबह 11 बजे पहुंचे थे। अधिकारी ने कहा कि 47 वर्षीय अभिनेता से हिंदी फिल्म उद्योग में कथित तौर पर मादक पदार्थों के सेवन से संबंधित मामले में पूछताछ की जा रही है।
एजेंसी ने अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर सोमवार को तलाशी लेने के बाद रामपाल और डेमेट्रायडिस को तलब किया था। एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने के साथ ही रामपाल के वाहन चालक से भी पूछताछ की थी।