Crime

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद

सर्चिंग के दौरान 3 नक्सली गिरफ्तार, बैनर-पोस्टर बरामद

सुकमा,छत्तीसगढ़ । सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इस मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है।मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबल को मुखबिर से किस्टाराम थाना क्षेत्र के पेसेलपाड़ और उसके आसपास के पहाड़ों और जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 208 कोबरा बटालियन की एक संयुक्त टीम रवाना हो गई। सुबह तकरीबन सात बजे सुरक्षाबल के जवान जैसे ही मौके पर पहुंचे तभी नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई।

जवानों को देखते ही नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। मोर्चा संभालने के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चलती रही। इसी दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ों की आड़ लेते हुए वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने घटनास्थल से हथियार समेत एक नक्सली का शव बरामद किया।इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों और नक्सलियों का अन्य सामान भी बरामद किया। बताया गया है कि फिलहाल सुरक्षाबल के जवानों द्वारा अभी भी घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं मुठभेड़ की पूरी जानकारी जवानों की वापसी के बाद मिल पाएगी।

सर्चिंग के दौरान 3 नक्सली गिरफ्तार, बैनर-पोस्टर बरामद

बीजापुर : जिले के जांगला थाना क्षेत्र के फुल्लोड़ व जैगुर के जंगल से सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से बैनर पोस्टर बरामद किया गया हैं।पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के लिए जांगला थाना से डीआरजी व थाना जांगला की टीम माटवाड़ा, फुल्लोड़ व जैगुर की ओर गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान फुल्लोड़ जैगुर के मध्य जंगल से तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गए नक्सलियों में बोटी पोडियाम उर्फ कोंदा पिता हिड़मा पोडियाम उम्र 25 निवासी डोडुम, सोनकु पादम उर्फ बुरका पिता मासों पादम उम्र 29 निवासी डोडुम, रामनाथ कश्यप पिता मोगड़ू कश्यप उम्र 28 निवासी माझीपारा फुल्लोड शामिल हैं। इनके कब्जे से बैनर पोस्टर बरामद किया गया है। पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्ययालय बीजापुर में समक्ष पेश किया गया है।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button