Crime

नक्‍सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्‍या

कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले में पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्‍सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्‍लिसयों ने यहां तीन ग्रामीणों की हत्‍या कर दी है। घटना पखांजूर के ग्राम बेठिया थाना की बताई जा रही है।नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की है।

नक्सली चार दिन पहले ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे, जिसके बाद आज हत्या कर शव को मुरखोंडी गांव के पास फेंका है। नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। हालांकि इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।एक तरफ जहां पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होने हैं तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों की हत्या कर नक्सली भी दहशत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज बीजपुर में भी नक्सलियों ने एक ग्रामीण कोमुखबिरी के शक में मौत के घाट उतारा है।

नक्‍सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर में बुधवार की दरमियानी रात नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि नक्‍सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच सड़क किनारे फेंक दिया। नक्‍सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की गई।मृतक मुचाकी लिंगा (40 वर्ष) उसूर ब्लाक के ग्राम गलगम का निवासी है।आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। विधानसभा चुनाव पूर्व माओवादियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के संबंध में पर्चे भी क़़ई इलाकों में फेंके है।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button