Crime
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी छात्र की सोलन में दुर्घटना में मौत
सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार शाम रेवा झरने पर पहाड़ी सेगिरे पत्थर लगने से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली के एक छात्र की मौत हो गयी।सोलन के उपाधीक्षक भाई शाम ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से 13 छात्र घूमने आये थे। वह रेवा झरने पर नहाने की तैयारी कर रहे थे कि ऊपर से गिरा एक पत्थर अक्षत नामक छात्र के सिर पर लगा। अक्षत को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित किया। अक्षत मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) का निवासी था। (वार्ता)