![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/03/modi.1.jpg?fit=600%2C342&ssl=1)
लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा दिल्ली से भेजा अन्न का एक-एक दाना : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने यूपी के गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से की बातचीत
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। आज अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर सीएम योगी अयोध्या में हैं. इस खास मौके पर योगी ने अयोध्या में गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न वितरित किया। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान योगी ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा।
मुख्यमंत्री योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीए मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरे देश ने इस महामारी के खिलाफ प्रतिबद्धता के साथ इस लड़ाई को लड़ा। उन्होंने कहा कि ये योजना देश के अंदर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का अभियान है. योगी के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।
डबल इंजन की सरकार से मिल रहा लाभ
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की महिला बादामी से बातचीत की। पीएम मोदी ने बादामी से उनके घरे के बारे में पूछा. मोदी ने पूछा कि आपका घर कच्चा है या पक्का? इसके जवाब में बादामी ने बताया कि पक्का मकान, राशन, गैस सिलेंडर, बिजली सब सुविधाएं मिल रही हैं। बादामी की बात सुनकर पीएम मोदी हंस पड़े। उन्होंने कहा कि मुझे ये सब लिखना पड़ेगा। बादामी ने आगे बताया कि गैस की वजह से अब खाना पकाने में कम समय लगता है। पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से लोगों को लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज आप सभी से बात करके बहुत संतोष हो रहा है। संतोष इस बात का कि दिल्ली से अन्न का जो एक एक दाना भेजा गया, वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा है। संतोष इस बात का कि पहले की सरकारों के समय यूपी में गरीब के अनाज की जो लूट हो जाती थी, अब वो रास्ता बंद हो गया है।
यूपी में जिस तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया जा रहा है, वो नए उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करती है। आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है। ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। यही 5 अगस्त है जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
मोदी का विपक्ष पर तंज
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हासिल कर रहे हैं। जीत का, गोल के बाद गोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरह से सेल्फ गोल कर रहे हैं। देश क्या हासिल कर रहा है, इससे इन्हें कोई सरोकार नहीं है। देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं। ये लोग देश का समय और देश की भावना दोनों को आहत कर रहे हैं।
भारत की संसद का ये लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से निरंतर अपमान कर रहे हैं। जब देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा था, तो कुछ लोग संसद को रोकने में लगे हैं। कुछ ही सप्ताह में हमने जो कीर्तिमान देखे, उसमें भारतीयों का सामर्थ्य और सफलता, चारों ओर नजर आती है। ऑलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है।