National

मुर्मु और मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रीमती मुर्मु, श्री मोदी , श्री सिंह और श्री नड्डा सुबह- सुबह श्री वाजपेयी की यहां स्थित समाधि सदैव अटल पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

मुर्मु और मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
PM paying floral tributes to the former Prime Minister of India, Shri Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary at Sadaiv Atal, in New Delhi on August 16, 2024.

श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,“ राष्ट्र निर्माण में उनके असाधारण योगदान के लिए असंख्य लोग उन्हें श्रद्धा के साथ याद करते हैं । उन्होंने लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अपना पुरा जीवन खपा दिया। हम भारत के बारे में उनके सपने पूरा करने के लिए कार्य करते रहेंगे। ”श्री सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ अटल जी की ‘पुण्यतिथि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र उनके योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।

”श्री नड्डा ने भी अपनी पोस्ट में कहा,“ भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक,पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर स्मृति स्मारक ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्र व जनकल्याण को समर्पित रहा। राजनीतिक सुचिता के आपके प्रतिमान, आदर्श व्यक्तित्व, प्रेरक कविताएं सदैव हमारी प्रेरणा हैं।”भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार रहे श्री वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये। उनका 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button