
Crime
बरेली में पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या
बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली के रामनगर ब्लाक क्षेत्र में मंदबुद्धि व्यक्ति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के गांव दलीपुर निवासी हरिराम मौर्य का बेटा मैंकू लाल (25) मंदबुद्धि था। मंगलवार अपराह्न मैंकू अपनी पत्नी सीमा (22) के साथ घर पर अकेला था।
बताया जाता है कि पत्नी से कुछ विवाद हो गया, जिससे उसका ब्लड प्रेशर हाई हो गया और उसने धारदार गड़ासे से गर्दन पर प्रहार कर सीमा (22) की हत्या कर दी। मैंकू के दो पुत्रों ने शोर मचाया जिसे सुन कर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गये। उसके बाद परिवार के लोग घर पर पहुंचे तो देखा मैंकू लाल फंदे पर झूला हुआ था। उसे नीचे उतारा। (वार्ता)