National

पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, PM मोदी ने लिखा भावुक संदेश

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। मां हीराबा ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसी वर्ष उन्होंने जीवन के 100 वर्ष पूरे किए थे। यह खबर मिलने के पश्चात् पीएम मोदी शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण में छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने मां के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां से हीराबा के पार्थिव शरीर को गांधीनगर स्थित सेक्टर 30 के श्मशान ले जाया गया जहां पीएम ने मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया। जहां पूरे वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री और उनके भाईयों ने मां हीरा बा के पार्थिव शरीर के पंचतत्व में विलीन होने से पहले उनके शरीर में घी का लेप किया। हीरा बा का पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। श्री मोदी ने अपने भाई के साथ मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के समय प्रधानमंत्री बहुत भावुक हो गए। मुक्तिधाम शमशान घाट में हीरा बा की अंत्येष्टि के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य सरकार के मंत्री, विधायकों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मां हीरा बा का अंतिम संस्कार करने के बाद शमशान घाट से राजभवन की ओर रवाना हुए।इससे पहले प्रधानमंत्री को जैस ही मां के निधन की सूचना मिली वह अमहदाबाद के लिए रवाना हो गए। अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वहां मौजूद थे। श्री मोदी हवाई अड्डे से सीधे गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर रायसन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर नमन किया। इसके बाद श्री मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया। जिसके बाद श्रीमती हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे। यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही थी। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही गई थी। पीएम मोदी लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में थे। माता की खबर पर वे लगातार नजर रख रहे थे।

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, पीएम ने भावुक होकर मां को किया याद

मां के निधन पर पीएम मोदी ने भावुक संदेश ट्वीट किया है- ”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।” शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

100वें जन्मदिन पर मां से मिली थी ये सीख पीएम मोदी ने ट्वीट के थ्रेड में एक और ट्वीट करते हुए कहा, ”मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। 100वें जन्मदिन पर मां के लिए लिखा था भावनात्मक ब्लॉग याद हो, सैन जोस में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ 2015 के टाउन हॉल सत्र के दौरान, पीएम मोदी ने उनको बड़ा करने के दौरान मां द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया था और अपनी मां की विभिन्न खूबियों का उल्लेख किया था जिससे उनके मस्तिष्क, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को स्वरूप मिला। केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था- “मेरा मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण हैं”

https://www.narendramodi.in/hi/my-mother-is-as-simple-as-she-is-extraordinary-prime-minister-narendra-modi-s-emotional-blog-as-his-mother-enters-her-hundredth-year-562585 

जब कभी मौका मिलता था मां से मिलने जरूर जाते थे पीएम

पीएम मोदी को जब कभी मौका मिलता था वह मां से मिलने जरूर जाते थे। पीएम मोदी हर संभव कोशिश करते थे कि वे जब भी अहमदाबाद जाएं तो अपनी मां से जरूर मिलें। पीएम मोदी की मां हीरा बा गांधीनगर में रहती थीं जहां पीएम मोदी अक्सर कुछ समय निकालकर मां के पास जाया करते थे। कई बार तस्वीरों में भी देखा गया है कि पीएम मोदी मां के साथ चाय की चुस्की ले रहे हैं या कई बार मां के साथ खिचड़ी खा रहे हैं। पीएम मोदी की मां के साथ कई ऐसी यादे जुड़ी हुई हैं। कुछ इस प्रकार पीएम मोदी अपने व्यस्त समय में से भी मां के साथ फुर्सत के कुछ पल निकाल लिया करते थे।

नम आंखों से मां को दी अंतिम विदाई पीएम मोदी मां हीरा बा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने नम आंखों से मां हीरा बा के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके पश्चात हीरा बा को गांधीनगर में हिंदू सनातन रीति-रिवाज के मुखाग्नि दी गई। पीएम मोदी समेत भाइयों ने दी मुखाग्नि इसी के साथ पीएम मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई। पीएम मोदी समेत अन्य पुत्रों सोमाभाई, प्रह्लाद और पंकज भाई ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण क्षेत्र की सोसायटी से हीराबा की अंतिम यात्रा निकली। अंतिम यात्रा सेक्टर 30 के मुक्तिधाम पहुंची। यहां हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: