Crime

संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से माँ-बेटी की मौत

जौनपुर । महाराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव में एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की झुलसने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई।चारों गांव निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र रहता है। घर पर उसकी पत्नी सीमा देवी विश्वकर्मा 32 वर्ष अपनी 14 माह की पुत्री दिव्यांशी के साथ रहा करती थी। रविवार की सुबह अचानक उसके घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज आने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घर पहुंचे तो वह बुरी तरह से झुलस गई थी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला खाना बनाते समय उसके साड़ी का पल्लू पकड़ लिया जिससे वह और उसकी बच्ची झुलस गई है। मां बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। वाराणसी ले जाते समय जलालपुर से कुछ ही आगे गई थी कि मां की मौत हो गई। जब तक परिजन कुछ समझते बेटी ने भी दम तोड़ दिया। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अतर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मायके वालों को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही किया जाएगा।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button