State

कुएं में डूबकर मां और दो बेटियों की मौत

सोनभद्र (उप्र) । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो बच्चियों का शव घर के पीछे कुएं में तैरता मिला है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पन्नूगंज क्षेत्र के बनौली गांव निवासी राजेश भारती ने शनिवार शाम जब काम करके घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और बच्चे घर में नहीं थे। आस-पास के घरों और रिश्तेदारों में पता किया लेकिन कुछ मालूम नहीं हो सका। इसी बीच, वह अपने घर के पीछे के हिस्से में गया।

उन्होंने बताया कि राजेश ने जब वहां स्थित कुएं में झांका तो पानी में उसकी 30 वर्षीय पत्नी मीरा की साड़ी नजर आयी। उसने टार्च जलाकर देखा तो उसमें मीरा और पांच वर्षीय पुत्री रंजना व डेढ़ साल की बेटी संजना का भी शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला कुयें में डूबने का लगता है लेकिन शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button