Health

कोरोना के नौ हजार से अधिक नये मामले , 20 संक्रमितों की मौत

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 20 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 4,358 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220 करोड़ 66 लाख 54 हजार 444 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,24,811 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,603 घटकर 57,410 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 12,932 बढ़कर 4,43,35,977 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 185 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, झारखंड में 104, ओडिशा में 99, मिजोरम में 15, उत्तराखंड में 14, जम्मू-कश्मीर में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और नागालैंड में एक-एक मामले बढ़े हैं।इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 1,396 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है।

इसी अवधि में हरियाणा में 617, उत्तर प्रदेश में 383 और महराष्ट्र में 316, दिल्ली में 287, छत्तीसगढ़ में 168, कर्नाटक में 161, गुजरात में 130, तमिलनाडु में 122, राजस्थान में 109, सहित अन्य राज्य़ों आन्ध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, पुड्डुचेरी, पुड्डुचेरी, पंजाब, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।

कोविड संक्रमित मामले 57 हजार से ज्यादा

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के नौ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 57 हजार से अधिक हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 9355 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं।

इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 57410 हो गयी है और संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत दर्ज की गई है।मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12932 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.67 प्रतिशत है। इसी अवधि में 229175 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।पिछले 24 घंटे के दौरान 4358 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 784 नए मामले, एक मरीज मरीज की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 784 नये मामले सामने आये हैं और इस जानलेवा विषाणु के कारण इस दौरान एक मरीज ने जान गंवाई है।इसके साथ राज्य में कोविड-19 से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 81,63, 625 हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,508 हो गई है। मौजूदा समय में राज्य में मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है।

राज्य में दर्ज किए गए 784 नए मामलों में से मुंबई में 185 मामले दर्ज किए गए, जबकि ठाणे में एक मरीज की मौत हुई। इस दौरान राज्य में 1099 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु के मात दी। इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 80,09,885 80,09,88580,09,88580,09,885 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर 98.11 प्रतिशत है। इस समय राज्य में5,233 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button