PoliticsState

जम्मू में 60 से अधिक लोग जेकेएनपीपी में शामिल

जम्मू । जम्मू में 60 से अधिक लोग रविवार को जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) में शामिल हो गए। पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी मुख्यालय में जेकेएनपीपी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने नये सदस्यों का स्वागत किया।

सिंह ने युवाओं को रोजगार देने में कथित तौर पर विफल रहने और राज्य को केंद्रशासित प्रदेशों में तब्दील करने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।

उन्होंने राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध और कई सारे टोल प्लाजा बनाए जाने की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘इस बदलाव ने जम्मू क्षेत्र के लोगों में केवल दर्द, दुःख, अपमान और असंतोष पैदा किया है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘अच्छे दिन’ का नारा सिर्फ एक ‘खोखला वादा’ था क्योंकि जम्मू कश्मीर के युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: