State

मथुरा में बस पलटने से 24 से अधिक बाराती घायल

मथुरा, फरवरी । उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन थानाक्षेत्र के नीमगांव में राधाकुण्ड बाईपास रिंग रोड पर रविवार देर रात बारातियों से भरी बस एक मोड़ पर अनियन्त्रित होकर खेत में पलट गई जिससे 24 से अधिक बाराती घायल हो गए।

गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. रूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘रविवार आधी रात के बाद 24 से अधिक बस यात्रियों को सीएचसी लाया गया। अधिकतर का उपचार वहीं किया गया जबकि पांच लोगों को हालत नाजुक होने के मद्देनजर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।’’

पुलिस के मुताबिक रविवार को छाता कोतवाली क्षेत्र के चैमुहां कस्बा निवासी रोहतान सिंह के पुत्र लोकेश की बारात बरसाना के महरौली गांव गई थी। वहीं से शादी के पश्चात बाराती बस से नीमगांव से राधाकुण्ड बाईपास रोड से होते हुए लौट रहे थे। एक मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खेत में पलट गई।

पुलिस ने बताया कि बस के पलटने के बाद खिड़कियों के टूटे शीशे से लोग बाहर निकले। हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोग भी मदद करने आ गए।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button