
विद्युत पेंशनर्स परिषद की बैठक में निजीकरण व मीटरकरण के खिलाफ मोर्चा, ध्यानाकर्षण सभा
वाराणसी : विद्युत पेंशनर्स परिषद, वाराणसी की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज को परिषद कार्यालय में अध्यक्ष इं० ए०के० सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पेंशनर्स और वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। परिषद ने पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के प्रस्तावित निजीकरण को तत्काल रोकने की मांग करते हुए इसे जनविरोधी कदम बताया। साथ ही एल०एम०वी० 10 के अंतर्गत रियायती दर पर विद्युत सुविधा प्राप्त कर रहे पेंशनर्स एवं कर्मचारियों के आवासों पर मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया को भी तत्काल रोकने की मांग की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह कदम विद्युत रिफार्म एक्ट 1999, ट्रांसफर स्कीम 2000, विद्युत अधिनियम 2003 तथा दिनांक 07 फरवरी 2018 को निदेशक मंडल के आदेशों का उल्लंघन है। परिषद ने स्पष्ट किया कि जो पेंशनर्स व कर्मचारी पूर्व निर्धारित दरों पर विधिवत भुगतान कर रहे हैं, उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है और इससे पूर्व में प्राप्त सुविधाओं में कटौती होती है, जो कानूनन स्वीकार्य नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कारपोरेशन द्वारा पेंशनर्स व कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर मीटरकरण की प्रक्रिया नहीं रोकी जाती, तो इसका व्यापक विरोध किया जाएगा। इसी कड़ी में 09 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजे विद्युत वितरण मंडल प्रथम एवं द्वितीय, सिगरा, वाराणसी के कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में संरक्षक एस०पी० त्रिपाठी, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश मिश्र एवं फणीन्द्र राय, मंत्री अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ सदस्य जे०एन० दूबे, आशाराम पाठक, के०एम० श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल, कमलेश जी सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स मौजूद रहे।
वाराणसी के 356 ग्रामीण पुस्तकालय खोलकर शिक्षा की रोशनी फैला रही सरकार
पीएम मोदी 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे