मोदी का जयपुर शहर में मेगा रोड शो
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी जयपुर में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार शाम को मेगा रोड़ शो शुरु किया।श्री मोदी ने रथ पर सवार होकर सांगानेर गेट से रोड शुरु किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा और मोदी मोदी के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद हैं।इस दौरान सांगानेर गेट के पास मुस्लिम महिलाओं सहित बड़ी संख्या में सड़क के दोनों और खड़े लोगों ने रोड शो के शुरु होते ही श्री मोदी का स्वागत किया और श्री मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
श्री मोदी का यह मेगा रोड़ शो करीब पांच किलोमीटर का है और यह रोड शो सांगानेर गेट के बाद बापू बाजार, नेहरु बाजार, अजमेरी गेट, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए वापस सांगानेर गेट पहुंचेगा। रोड शो के दौरान लोग श्री मोदी को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं और मोदी मोदी , जय श्री राम के नारे लगाये जा रहे हैं। रोड शो के लिए बनाया गया रास्ता पूरी तरह केसरिया रंग में रंग गया हैं और आज गुलाबी नगरी गुलाबी रंग से केसरिया रंग में नजर आने लगी।
रोड शो के दौरान करीब चालीस जगहों पर श्री मोदी का स्वागत करने के स्थान तय किए गये हैं और जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और इस दौरान कालबेलियां नृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियों का लुत्फ भी उठाया जा रहा है।शहर के परकोटे में हो रहे प्रधानमंत्री के इस रोड़ शो के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। लोग दूर दूर स्थित पार्किंग स्थलों पर अपनी गाड़ियां खड़ी करके मोदी का रोड शो देखने बड़ी संख्या में आये हैं। (वार्ता)
प्रधानसेवक के प्रति असीम स्नेह, अगाध प्रेम और अटूट विश्वास!#राजस्थान_में_कमल_खिलेगा pic.twitter.com/GLgeIvtFFo
— BJP (@BJP4India) November 21, 2023