मोदी ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हिंदू मंदिर में की गई हिंसा की कड़ी निंदा की
भारत ने कनाडा सरकार से की मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा और भारतीय राजनयिकों को डराने धमकाने की आज कड़ी निंदा की।श्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखामैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे।”श्री मोदी ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।”
भारत ने कनाडा सरकार से की मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
(वार्ता) भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी उग्रवादियों द्वारा की गई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कनाडा सरकार से मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “हम कल ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं।
”श्री जायसवाल ने कहा,“हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे कांसुलर अधिकारियों को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से सुरक्षित रखा जाए।(वार्ता)