आठ वर्षों में पूर्वोत्तर में शांति को बढ़ावा मिला है:मोदी
शिलांग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले आठ वर्ष में अनेक रूकावटों को दूर किया है और क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है जिससे क्षेत्र में शांति को बढ़ावा मिला है।श्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर पूर्वोत्तर आये हैं। वह मेघालय में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद त्रिपुरा जायेंगे। श्री मोदी ने शिलांग पूर्वोत्तर क्षेत्र परिसर की बैठक के बाद यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,“ फुटबॉल में अगर कोई खेल भावना के विरूद्ध काम करता है तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। इसी तरह पिछले आठ वर्ष में हमने नार्थ-ईस्ट में विकास से जुड़ी रूकावटाें को रेड कार्ड दिखाया है।”
श्री मादी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछली सरकाराें के समय अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा ,“ भ्रष्टाचार ,भेदभाव ,भाई-भतीजावाद,हिंसा, परियोजनाओं को लटकाना-भटकाना और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं।”प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश में खेलों के विकास के लिए एक नये दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है जिसका लाभ पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवाओं को मिला है।
उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि देश का पहला खेल विश्वविद्यालय पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थापित किया गया है।श्री मादी ने कहा कि उनकी सरकार के दौर में विकास सिर्फ बजट टेंडर और शिलान्यास तक ही सीमित नहीं है। ये काम वर्ष 2014 से पहले भी होते थे, फीते काटे जाते थे , नेता मालाएं पहनते थे और नारे लगते थे।(वार्ता)