National

देशभर में कोविड निपटने के लिए मॉक ड्रिल

नयी दिल्ली : विदेशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में मंगलवार को कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिला स्तर पर मॉक ड्रिल की गई।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल देखने के लिए नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरी तैयारियों का सुचारू संचालन देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए उपकरण, दवाइयां और मानव संसाधन का तैयार रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए कोविड मानकों का पालन और भ्रमित जानकारियों से बचना जरूरी है।कोविड माक ड्रिल का उद्देश्य पिछले अनुभव के आधार पर महामारी से निपटने की तैयारियों को परखना है। यह माक ड्रिल देशभर में जिला स्तर पर की गई।

इसमें कोविड से निपटने के लिए आवश्यक विशेष कोविड अस्पतालों, बिस्तरों, दवाईयों, आक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति, वेंटीलेटर तथा एम्बूलेंस का सुचारू हालत में होना सुनिश्चित किया गया।केंद्र सरकार के कोविड-19 ग्रील मॉक ड्रिल के संबंध में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों की भौतिक उपस्थिति में की गई। इसके अंतर्गत चिकित्सा तरल ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति तथा संबंधित उपकरणों को विशेष तौर पर जांच आ गया।इससे पहले कल देर शाम श्री मांडविया ने ने चिकित्सक समुदाय से कोविड से निपटने में मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी को लेकर भ्रांतियों और ग़लत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों और ग़लत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए।केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सतर्क रहना, कोविड मानकों का पालन करना और भ्रामक जानकारी से दूर रहना आवश्यक है।”

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,30,696 बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.06 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,421 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 163 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,342 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,612 हो गयी है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है।केरल में 26 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,371 रह गये हैं। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,185 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,551 स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,229 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,285 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 154 हो गयी है। इस दौरान नौ लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,957 तक पहुंच गयी है। राज्य में दो मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,415 तक पहुंच गयी है।तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 8,37,131 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 4,111 है।तमिलनाडु में भी चार कोरोना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है, जिससे कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 51 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3556267 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38049 है।

गुजरात में पांच कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 40 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1266465 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11043 बरकरार है।इसके अलावा, बिहार और झारखंड में दो-दो मामले, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामले पाये गये हैं। राहत की बात यह है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप और मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर तथा त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।(वार्ता)

सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनने को अनिवार्य बनाने वाला कर्नाटक पहला राज्‍य

कर्नाटक सरकार ने राज्‍य के स्‍कूलों, कॉलेजों, मूवी थिएटरों, पब, रेस्‍त्रा और बार में मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जारी आदेश में इनफलुएन्‍जा जैसी बीमारी-आईएलआई और गंभीर श्‍वसन संक्रमण-एसएआरआई के मामलों में कोविड की जांच अनिवार्य कर दी गई है। दिशा-निर्देशों में नववर्ष मनाने के दौरान कोविड से संबंधित प्रतिबंध भी लागू किए हैं।(वीएनएस )।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button