Politics

मौसम पूर्वानुमान के क्षेत्र में क्रांतिकारी सिद्ध हो रहे मोबाइल एप्लीकेशन

नई दिल्ली । केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देश में सटीक मौसम पूर्वानुमान से जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं का पहले से पता लगाने के लिए निगरानी की सेवाओं में निरंतर सुधार कर रहा है। लोक सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमानों की सटीकता और इससे जुड़े प्रभावों के क्षेत्र में लगातार सुधार किया है।

डॉ. सिंह ने लोकसभा में बताया कि आईएमडी ने हाल के वर्षों में उन्नत प्रौद्योगिकियों और नवीनतम उपकरणों की मदद से मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी से जुड़ी सेवाओं के प्रसार में सुधार के लिए कई पहल की हैं। आईएमडी ने 2020 में, आम जनता के उपयोग के लिए `उमंग` मोबाइल ऐप के साथ सात सेवाएं (वर्तमान मौसम, नाउकास्ट, शहरों का मौसम पूर्वानुमान, वर्षा सूचना, पर्यटन पूर्वानुमान, चेतावनी और चक्रवात) का शुभारंभ किया था। इसके अलावा वर्ष 2020 में ही आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमान के लिए मोबाइल एप ‘मौसम’, कृषि-मौसम सलाह के लिए ‘मेघदूत’ और वज्रपात चेतावनी के लिए ‘दामिनी’ की भी शुरुआत की थी।

नवंबर 2020 के बाद से आईएमडी ने सर्दी के मौसम से जुड़ी विपरीत मौसमी स्थितियों पर एक विशेष मौसम बुलेटिन की शुरुआत की (समग्र भारत का शरद कालीन चेतावनी बुलेटिन), जिसके अंतर्गत विभिन्न रंगों के माध्यम से विपरीत मौसमी स्थितियों को मानचित्र पर दर्शाया जाता है, जिसमें शीतलहर और कोल्ड डे इत्यादि से संबन्धित वर्तमान मौसमी परिदृश्य भी सम्मिलित होता है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button