![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/06/news-35.png?fit=480%2C232&ssl=1)
बरहज के एसएमआई गोदाम पर विधायक की छापेमारी बोरी में मिला कम वजन, कालाबजारियो मे मचा हड़कंप
बरहज देवरिया । बरहज में कोटेदारों से मिल रही शिकायत को लेकर बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने बरहज मुख्यालय पर स्थापित एसएमआई गोदाम पर गुरुवार को दोपहर बाद छापेमारी की। गोदाम पर पहुंचे विधायक को देख वहां मौजूद कालाबाजारियों की टीम दहशत में आते हुए भाग निकले। विधायक नें कोटेदारों को आवंटित किए जाने वाले गरीबों के गेंहू व चावल की सील पैक बोरियों को तौल करानी शुरू की। दर्जनों बोरियों की तौल में प्रत्येक 50 किलो वजन की बोरी में 43 किलो व 45 किलो वजन पाया गया। प्रत्येक बोरी में 7 से 5 किलो वजन कम होने पर स्थानीय विधायक नें एसडीएम बरहज को तत्काल कार्रवाई करने एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया । बरहज के कोटेदार लगातार बोरी में कम अनाज पाए जाने की शिकायत करते आ रहे हैं। छापेमारी के बाद एसएमआई एवं सम्बंधित लोगों के होश उठे हैं एवं प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है। विधायक सुरेश तिवारी ने कहा की जब तक वह है जनमानस कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा, और भ्रष्टाचारियो के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।